Scheme for Residential Education for Students in High Schools in Targeted areas ( SHRESHTA) For Chitrakoot District Only
सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के तत्वाधान में Scheme for Residential Education for Students in High Schools in Targeted areas ( SHRESHTA) के अंतर्गत कक्षा 9 एवं 11 में अनुसूचित जाति के चयनित छात्रों को आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन फॉर्म वर्ष 2021-22, जनपद-चित्रकूट
महत्वपूर्ण निर्देश:
1. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि 2 जुलाई 2021 की मध्य रात्रि तक रहेगी
2. परीक्षा तिथि 4 जुलाई 2021 समय प्रातः 10:00 AM से 12:00 PM
3. परीक्षा केंद्र, चित्रकूट इंटर कॉलेज, कर्वी चित्रकूट, में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है।
4. अभ्यथियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के रूप में ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र की प्रति लानाअनिवार्य है जिसमें निर्धारित स्थान पर अपना हस्ताक्षर करके फ़ोटो चस्पा करेंगे एवं फोटो अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य से सत्यापित करायेंगे अन्यथा किसी भी दशा में प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं मिलेगी।
The name and photo associated with your Google Account will be recorded when you upload files and submit this form
For Apply: Click Here